टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड में वापस लौटा धमाकेदार बल्लेबाज, जॉनी बेयरस्टो की जगह किया गया टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के लिए इंग्लैंड क्रिकेट ने 2 सितम्बर को ही कर दिया था. हालाँकि, टीम चुने जाने के कुछ ही घंटो बाद टीम को एक बड़ा झटका उस वक़्त लगा. जब टीम के स्टार बल्लेबाज और शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्तो चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) से बाहर हो गए. बेयरस्तो को गोल्फ खेलने के दौरान घुटनों में चोट लगी थी. जिसके बाद अब इंग्लैंड ने उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का एलान कर दिया है.
एलेक्स हेल्स की हुई वापसी
इंग्लैंड ने T20 World cup 2022 के लिए जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के रूप में ताबड़तोड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया है. एलेक्स हेल्स ने तीन साल से अधिक के अंतराल के बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापसी की है. साल 2019 तक वो सिमित ओवर क्रिकेट में टीम के नियमित खिलाड़ी थे. 2019 में नशीली दवाओं के उपयोग के कारण हेल्स को राष्ट्रीय सेटअप से बाहर कर दिया गया था.
उनके इस व्यवहार से टीम के उस वक़्त के कप्तान इयोन मॉर्गन बिलकुल खुश नहीं थे. जिसके कारण हेल्स 2019 विश्व कप का हिस्सा बनने से चूक गए थे, जिसमें इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. हेल्स को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 7 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.
T20 World cup 2022 के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स , मार्क वुड.
पाकिस्तान T20Is के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, एलेक्स हेल्स। टॉम हेल्म, विल जैक, डेविड मालन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड.
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के एक ख़ास रिकॉर्ड को किया अपने नाम, शाहिद अफरीदी को भी छोड़ा पीछे