Raksha Bandhan: बिना पैरों के इस शख्स ने अक्षय कुमार के साथ किया जमकर डांस, सोशल मिडिया पर किया जा रहा है काफी पसंद

Akshay Kumar Dance Viral : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसी बीच उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Akshay Kumar Dance Viral) हो रहा है, जिसमें वो बिना पैरों (Handicapped) वाले एक शख्स के साथ डांस कर रहे हैं, जिसको देखकर फैंस उनकी लगातार तारीफ कर रहे हैं.
अक्षय संग जमकर किया डांस
दरअसल, ये वीडियो (Akshay Kumar Dance Viral) दिल्ली की है जहां ‘रक्षा बंधन’ रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म को प्रोमोट करने पहुंचे थे. इसी बीच वहां वो विनोद ठाकुर से मिले जिनके दोनों पैर नहीं है, लेकिन अपने डांस से ये लोगों का दिल जीत लेते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है. विनोद स्टेज पर अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के गाने ‘है सौदा खरा-खरा’ पर झूमकर डांस करने लगे. वहीं, पहले तो अक्षय उनको गौर से देखते रहे, लेकिन फिर अक्षय भी उनके डांस में शामिल हो गए और दोनों ने मिलकर काफी धमाकेदार डांस किया.
अक्षय ने कही ये बातें
इस वीडियो (Akshay Kumar Dance Viral) को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘एक एक्टर के तौर पर मैं हर रोज बहुत से लोगों से मिलता हूं, लेकिन कुछ ही ऐसा प्रभाव डालते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति विनोद ठाकुर से दिल्ली में रक्षाबंधन के प्रोमोशन के दौरान मुलाकात हुई. आपकी आत्मा कितनी शुद्ध और प्रेरक है.’
अक्षय कुमार ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया, देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग इसे जमकर पसंद करने लगे. साथ ही विनोद ठाकुर के इस अंदाज़ की तारीफें करने लगे. वहीं जिस तरह अक्षय ने उनका साथ दिया उसके लिए यूजर्स एक्टर की भी सराहना कर रहे हैं.