April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Akhilesh Yadav का डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर शायराना तंज, कहा- आप ये जो इतना मुस्कुरा रहे हो.. क्या राज छिपा रहे हो….

0
Akhilesh Yadav Deputy CM Keshav Maurya

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचलें तेज होती जा रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की एक तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा है. बता दें कि वैसे तो इन दोनों नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी चलती रहती है. लेकिन इस बार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शायराने अंदाज में केशव मौर्य पर तंज कसा है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

अखिलेश ने कुछ इस अंदाज में कसा तंज

दरअसल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ट्वीट में मुस्कुराते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- “आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो… आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी… आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुंचा… टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज छिपा रहे हो… आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?”

पहली सरकार में मिला था पीडब्ल्यूडी मंत्रालय

Keshav Prasad Maurya

बता दें कि अखिलेश का ये ट्वीट डिप्टी सीएम केशव मौर्य के मंत्रालय को लेकर है. जब राज्य में पहली बार योगी सरकार सत्ता में आई थी तब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम बने थे. उस समय उनके पास पीडब्ल्यूडी मंत्रालय था. वहीं, योगी 2.0 की सरकार में इस बार उन्हें ग्रामीण विभाग से जुड़ा मंत्रायल दिया गया है. जिसको लेकर पूर्व सीएम ने तंज कसा है. हालांकि केशव मौर्य इस बार की सरकार में भी डिप्टी सीएम हैं.

पहले केशव मौर्य ने साधा था अखिलेश पर निशाना

आपको बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के इस ट्वीट से पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी एक ट्वीट कर सपा प्रमुख पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- “सत्ता के लिए बेचैन अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा. यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज!” अखिलेश के इस ट्वीट को केशव मौर्य का जवाब बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah ने राहुल पर कसा तंज, कहा- “राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं.” 2023 में इनके पास कुछ नहीं बचेगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *