मुंबई के युवा गेंदबाज ने रचा इतिहास, दिग्गजों की लिस्ट में बनायी अपनी जगह

LSG vs MI : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा तेज गेंदबाज आकाश माधवाल (Akash Madhwal) ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेले गए IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अकेले ही दम पर लखनऊ के बल्लेबाजों को ढेर कर रख दिया और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई.
आकाश (Akash Madhwal) ने 3.3 ओवर की अपनी गेंदबाजी में केवल 5 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किये. इसी के साथ उन्होंने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया.
ख़ास लिस्ट में बनायी जगह
मुंबई इंडियंस ने अपने प्रमुख गेंदबाजों के चोट होने के बाद माधवाल (Akash Madhwal) को प्लेइंग इलेवन में जगह दी और उन्होंने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह से सही साबित किया और तेज गेंदबाजी आक्रमण के लीडर बनकर उभरे. एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से आईपीएल के एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े दर्ज करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
आकाश ने की कुंबले की बराबरी
आकाश (Akash Madhwal) ने सबसे कम रन देकर 5 विकेट चटकाने के अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड की बराबरी की. कुंबले ने डेकन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ यह आंकड़ा दर्ज किया. आकाश ने पारी की शुरुआत में प्रियांक मांकड़ को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया.
उसके बाद पारी के 10वें ओवर में 2 लगातार गेंदों पर उन्होंने आयुष बदोनी और पूरण को आउट कर लखनऊ की कमर तोड़ दी. रवि बिश्नोई और मोहसिन खान उनके आखिरी 2 विकेट में शामिल रहे.
आईपीएल इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
माधवाल (Akash Madhwal) का यह प्रदर्शन कुंबले के साथ संयुक्त रूप से IPL इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आईपीएल की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े अल्जारी जोसेफ के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 2018 में अपने डेब्यू मुकाबले में ही सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. जोसेफ ने पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था.
तनवीर ने 2008 में 6/14 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये थे. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. वही तीसरे स्थान पर एडम जम्पा का नाम आता है. जम्पा ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे
यह भी पढ़ें : आकाश माधवाल के पंजे में फँसी लखनऊ सुपर जायन्ट्स, फाइनल के लिए गुजरात से भिड़ेगी मुंबई