April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जानिए कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा, जिन्हें सौंपा गया जौनपुर की कमान, दुष्कर्म के आरोपी को मारी थी गोली

0
Ajay Pal Sharma

Ajay Pal Sharma: आईपीएस अजय पाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) का तबादला हो गया है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों की बड़ी फेरबदल की है. सीएम ने यूपी के 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर किया है.

इसमें एक बड़ा नाम अजय पाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) का भी शामिल हैं. बता दें कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर अजय पाल शर्मा युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और लाखों युवा उन्हें अपना प्रेरणा भी मानते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को साझा करने जा रहे हैं.

जौनपुर के एसपी बने अजय पाल शर्मा

Ajay Pal Sharma

आपको बता दें कि शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अजय पाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) को जौनपुर का एसपी बनाया गया है. तबादले से पहले वह यूपी 112 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तैनात थे. साल 2011 बैच के आईपीएस अजय पाल शर्मा इससे पहले वह सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद और सहारनपुर में एसएसपी रह चकु हैं. सहारनपुर उनकी पहली पोस्टिंग थी. अजय पाल शर्मा ने अपनी पहली तैनाती में ही ताबड़तोड़ कई एनकाउंटर किए. जिसको लेकर वह काफी चर्चा में आ गए थे.

डेंटिस्ट से आईपीएस तक का सफर

Ajay Pal Sharma

डॉ. अजय पाल शर्मा से आईपीएस अजय पाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) बनने तक का उनका सफर बड़ा ही रोचक रहा है. जिसेसे सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले युवाओं को काफी सहायता मिल सकती है. एक वीडियो में उन्होंने अपने बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा था कि- वो शुरू में एक डेंटिस्ट थे और उनका छोटा भाई एमबीबीएस डॉक्टर.

लेकिन गार्जियन की सलाह पर वह और उनके भाई ने यूपीएसी की तैयारी भी शुरु कर दी और अंत में दोनों भाईयों का सेलेक्शन भी हो गया. खास बात यह है कि दोनों भाइयों को यूपी में ही तैनाती मिली है. बता दें कि अजय मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं.

सीएम योगी कर चुके हैं सम्मानित

Yogi Adityanath IPS Ajay Pal Sharma

अजय पाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) को उनकी कार्यशैली के लिए भी जाना जाता है. जहां भी उनकी तैनाती रहती है वहां पर कानून का राज रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई मौकों पर उनकी तारीफ़ कर चूके हैं.

लखीमपुर खीरी में सिक्ख बनाम ब्राहम्ण विवाद जब बड़ा रुप ले रहा था. उस समय सीएम योगी ने हालात पर काबू करने के लिए अजय पाल शर्मा को वहां भेजा. बदले में उन्होंने भी सीएम को निराश नहीं किया और जल्द ही हालात को काबू करने में कामयाब रहे. कई मौके पर सीएम ने उन्हें सम्मानित भी किया. इसके साथ ही उन्हें नोएडा जैसे शहर का एसएसपी भी बनाया गया था.

नोएडा के लोगों के बीच बनाई खास जगह

IPS Ajay Pal Sharma

नोएडा में एसएसपी रहने के दौरान भी अजय पाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) अपने कार्य शैली को लेकर काफी चर्चाओं में रहे. उनकी तैनाती में नोएडा जैसे बड़े शहर में भी लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते थे. इसके साथ ही उनके राज में सड़क किनारे अराजकता फैलाने वाले शराबी और नशेड़ी भी नजरबंद हो गए थे.

अजय पाल ने नोएडा में होने वाले समाजिक कार्यों का भी प्रोत्साहन करते थे. इसके साथ ही वह जरूरतमंद लोगों की भी काफी सहायता करते थे. उन्होंने अपने इस अंदाज नोएडा के लोगों के बीच अपनी एक खास जगह बना ली थी.

दुष्कर्म के आरोपी को मारी थी गोली

Ajay Pal Sharma

अजय पाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) साल 2019 में उस समय काफी चर्चाओं में आ गए थे. जब उन्होंने रामपुर में एक 6 साल की छोटी सी बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. उन्होंने आरोपी को तीन गोलियां मारी थी. बता दें कि आईपीएस अजय पाल शर्मा सोशल मिडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. फेसबुक पेज पर उनके 1 लाख 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, ट्वीटर पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है.

 

ये भी पढे़ें- बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रोक को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने तीन हफ्तों में मांगा जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *