पुणे में क्रैश हुआ विमान, इलाके में मचा हडकंप, पायलट हुआ घायल

पुणे में हुआ विमान हादसा
Aircraft accident in Pune : महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया. बता दें कि सीट वाला छोटा प्रशिक्षण विमान करीब साढ़े 11 बजे इंदापुर तहसील के कदबनवाड़ी में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश होकर जमीन पर गिर गया.
विमान क्रैश कैसे हुआ ये स्पष्ट नहीं हुआ
Maharashtra | A trainee aircraft crashed in a farm in Kadbanwadi village of Indapur taluka in Pune district today around 11.30 am. A 22-year-old woman pilot injured. pic.twitter.com/XCUYo8xROn
— ANI (@ANI) July 25, 2022
विमान को क्रैश (Aircraft accident in Pune) होते देख आसपास के इलाके में हडकंप मच गया. हालांकि इसकी जांच अभी तक चल रही है कि हादसा किस वजह से हुआ.? बता दें कि विमान के केबिन को भारी नुकसान हुआ है और पायलट को भी चोट आई हैं. हालंकि उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पायलट भावना राठौड़ को मामूली चोटें आई
विमान में सवार महिला पायलट बाल-बाल बची हैं उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. बता दें कि एक निजी विमानन स्कूल के इस विमान ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जिसके कुछ देर बाद ही क्रैश होकर (Aircraft accident in Pune) ये विमान जमीन पर गिर गया. बहरहाल विमान क्षतिग्रस्त हो गया है.