बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं डिप्टी CM Manish Sisodia, सीबीआई के बाद जल्द रेड कर सकती है ED

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से ही सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ठिकानों पर लगभग 14 घंटो तक छापेमारी की. जिसके बाद उनपर 3 केस भी दर्ज किए गए. ऐसे में आने वाले एक-दो दिनों में उनकी मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. वहीं, इस बीच दिल्ली के 12 आईएएस अफसरों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है.
CBI के बाद रेड कर सकती है ED
आबकारी नीति को लेकर मुसीबत में फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें और बढ़ सकती है. सीबीआई (CBI) की छोपमारी के बाद जल्द ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की एंट्री हो सकती है. दरअसल सीबीआई की छापेमारी के बाद सिसोदिया पर जो 3 केस दर्ज हैं उनमें से 2 धाराएं प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत आती हैं. जिसे देखते हुए ईडी (ED)के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह का मानना है कि जल्द ही इस केस में ईडी भी रेड कर सकती है.
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने
दरअसल सीबीआई (CBI) की टीम दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर छापेमारी कर रही है. इस नई नीति को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने हैं. उपराज्यपाल ने शराब पॉलिसी में अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
जिसपर सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर और उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से 12 आईएएस अफसरों का तबादला करने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि यह आदेश उपराज्यपाल ने उस समय जारी किया, जब सीबीआई मनीष सिसोदिया के घर और उनके ठिकानों पर रेड कर रही थी.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
ट्रांसफर किए गए आईएएस अफसरों में जितेंद्र नारायण, विवेक पांडेय, गरिमा गुप्ता, उदित प्रकाश राय और अनिल कुमार सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. उपराज्यपाल ने बिना कोई कारण बताए इन अफसरों की नोटिस जारी किया है. ट्रांसफर किए गए आईएएस अफसरों की लिस्ट के अनुसार, विवेक पांडे, गरिमा गुप्ता, शुरबीर सिंह, आशीष एम. मोर, जितेंद्र नारायण , अनिल कुमार सिंह , उदित प्रकाश राय, कृष्ण कुमार, कल्याण सहाय मीणा, सोनल स्वरूप, विजेंद्र सिंह रावत और हेमंत कुमार को तुरंत प्रभाव से तबादला किया गया है.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम Manish Sisodia के यहां CBI की रेड से पंजाब में मची खलबली, जानें क्या है पूरा माजरा?