अफगानिस्तान ने सीरीज में अपनी उम्मीदों का रखा ज़िंदा, तीसरे टी20 में आयरलैंड को दी मात

AFG vs IRE 3rd T20: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में शुरूआती 2 मुकाबलों में लगातार हार के बाद अफगानिस्तान को आखिरकर पहली जीत नसीब हुई. शुक्रवार को बेलफ़ास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल (AFG vs IRE 3rd T20) में अफगानिस्तान ने 22 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 189 रन बनाए थे. जवाब में आयरलैंड 167 रनों तक ही पहुँच पायी.
नजीबउल्लाह ज़दरान ने खेली तूफानी पारी
AFG vs IRE 3rd T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. रहमानउल्लाह गुरबाज़ और हज़रतउल्लाह ज़ज़ई ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभायी. गुरबाज़ ने 35 गेंदों पर 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
इसके बाद इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह ने विस्फोटक पारियों की बदौलत टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया. इब्राहीम ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 36 रन बनाये, जबकि नजीबुल्लाह ने 18 गेंदों पर पांच छक्के लगाकर 42 रन की पारी खेली.
सीरीज में अपनी उम्मीदों को रखा ज़िंदा
AFG vs IRE 3rd T20: बड़े से लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड के शीर्ष कर्म के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे. सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (0), एंड्रयू बालबर्नी (1) और हैरी टेक्टर (3) रन ही बना पाए. लोरकान टकर (31) ने पारी को संभालने की कोशिश जरुर की लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम 85 रनों के स्कोर पर अपनी 7 विकेट गवां चुकी थी.
उसके बाद जॉर्ज डॉकरेल और फियोन हैंड ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 74 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. डॉकरेल ने 37 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाकर 58 रन बनाये जबकि हैंड ने 18 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 36 रनों की पारी खेली. सीरीज का चौथा मुकाबला 15 अगस्त, सोमवार को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : वूमेंस आईपीएल को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, मार्च में 5 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले