March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एकनाथ शिंदे को लेकर आदित्य ठाकरे ने किया बड़ा खुलासा, कहा- बगावत से एक दिन पहले मातोश्री आकर खूब रोए थे मुख्यमंत्री…

0
Aditya Thackeray said Eknath Shinde cried before the rebellion

Aditya Thackeray and Eknath Shinde: आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने शिवसेना में फूट और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आदित्य ठाकरे ने यह दावा किया है कि बगावत से ठीक पहले एकनाथ शिंदे मातोश्री आकर रोए थे. आदित्य ने शिंदे पर यह भी आरोप लगाया कि- “उन्होंने कहा था कि यदि वे बीजेपी के साथ नहीं जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

आपको बता दें कि शिवसेना में हुई फूट के बाद आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने पहली बार सीएम एकनाथ शिंदे पर खुलकर हमला बोला है. आदित्य ने ये सभी बातें हैदराबाद दौरे पर गीतम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में कही हैं.

बीजेपी को लेकर थी उनमें दहशत

Aditya Thackeray

आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि- ” एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मातोश्री आवास में आकर खूब रोए थे. उनके चेहरे पर बीजेपी को लेकर दहशत थी. आदित्य ठाकरे ने कहा उनके साथ 40 विधायक केवल अपनी सीट और पैसों को बचाने के लिए गए. तब वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मेरे घर आकर रोए थे. इसकी वजह यह थी कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी अरेस्ट करने वाली थी.”

बता दें कि आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने यह दावा हैदराबाद दौर पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान किया है. मीडिया ने उनसे महाराष्ट्र की राजनीति, माहौल, शिवसेना को लेकर सवाल पूछा था.

पिछले साल एकनाथ शिंदे ने की थी बगावत

Eknath Shinde Uddhav Thackeray

गौरतलब है कि पिछले साल जून महीने में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया था. उद्धव ठाकरे द्वारा बार-बार मनाने पर भी शिंदे कुछ भी सुनने को तैयार नही थे. वह अपने खेमे के 40 विधायकों के साथ बगावत कर दी. बाद में बागी विधायकों की संख्या 50 के पार पहुंच गई. जिसके बाद महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुआ था और सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को इस्तीफा देना पड़ा था.

वहीं, शिंदे ने बीजेपी के सर्मथन पर सरकार बनाने में कामयाब रहे. शिंदे जहां सीएम की कुर्सी पर बैठे तो पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने. इसी घटना क्रम को लेकर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अब बड़ा खुलासा किया है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि एकनाथ शिंदे या उनकी गुट की तरफ से इसपर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ फिर दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा, वीर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने दर्ज कराया मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *