Sonam Kapoor

Sonam Kapoor Baby Boy: एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 20 अगस्त, 2022 शनिवार को एक बेटे को जन्म दिया है. सबसे पहले इसकी जानकारी दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दी है. बता दें कि पिछले काफी समय से सोनम कपूर की प्रेंग्नेसी को लेकर बातें हो रही थी. फिलहाल उन्होंने एक खूबसूरत बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद से ही उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही है.

नीतू कपूर ने दी बधाई

Sonam Kapoor

दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि-“20.08.2022 को, हमने अपने खूबसूरत बच्चे का स्वागत किया. इस जर्नी में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. ये केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी, सोनम और आनंद.” वहीं, नाना बने अनिल कपूर ने भी एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर खुशी जाहीर की है.

2018 में हुई थी शादी

Sonam Kapoor

सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मुंबई में शादी की थी. सोनम कपूर ने ने कुछ महीनों पहले ही अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने कई सारी बेबी बंप की तस्वीरें भी शेयर की थीं. कुछ समय पहले बेबी शावर की खबरें भी मीडिया में आई थीं. कपूर फैमिली के अलावा इन दोनों को भी पहली बार माता -पिता बनने को लेकर काफी खुशी थी.

यह भी पढ़ें : Salman Khan Bhaijaan Look: ‘भाईजान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे सलमान खान, लंबे बालों में सामने आया सलमान का नया लुक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *