इस वजह से हुआ ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान का निधन

'Bhabi Ji Ghar Par Hai' के मलखान का हुआ निधन
Deepesh Bhan RIP : मशहूर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के कलाकार दीपेश भान का आज निधन हो गया है. बता दें कि सुबह जिम के बाद वो क्रिकेट खेलने मैदान में गए थे, खेलते हुए वह अचानक गिर गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. गौरतलब है कि उन्हें खेलते हुए कोई चोट या बॉल नहीं लगी थी वो अचानक से गिर पड़े थे.
ब्रेन हेमरेज से हुई दीपेश की मौत
माना जा रहा था कि दीपेश का हार्ट फेल हुआ, जिस वजह से वह अचानक क्रिकेट खेलते हुए मैदान में गिर गए थे लेकिन अब डॉक्टर्स ने कन्फर्म किया है कि उनकी मौत (Deepesh Bhan RIP) ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है. उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा हाई हो गया था. इसी के साथ इस बात की भी पुष्टि हुई है कि उन्हें स्वास्थ से जुडी कोई समस्या नहीं थी.
एनएसडी से सीखी थी एक्टिंग
Deepesh Bhan RIP : दीपेश भान ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में मलखान का किरदार निभाया करते थे. बता दें कि उनके काम को और उनको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था. उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी शानदार थी. इसके अलावा वो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ शो में भी काम करते थे. उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग सीखी थी.