September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘अब सिराज से ही पूछो कि इस फ्री टाइम का क्या करें’, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने साझा की मजेदार इन्स्टा स्टोरी

0
Mohammad Siraj

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकबले में भारतीय टीम (Team India) ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ख़िताब पर कब्जा कर लिया. टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) रहे. जिन्होंने अपनी खतरनाक स्पेल में 6 विकेट चटकाकर श्रीलंका की पूरी टीम को केवल 50 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया.

51 रनों के आसान से लक्ष्य को भारत ने केवल 6.1 ओवर में ही पूरा कर लिया. सिराज के इस प्रदर्शन ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का पूरा टाइम टेबल बिगड़ गया. जिसको लेकर उन्होंने तेज गेंदबाज से शिकायत भी की है.

श्रद्धा कपूर ने की सिराज से शिकायत

Mohammad Siraj

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. उन्हें उम्मीद थी कि दोनों टीमों के बीच काँटों की टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकन बल्लेबाजों ने पूरी तरह से हथियार डाल दिए. फैंस इस मैच को एन्जॉय करते हुए अपना संडे बिताने का सोच रहे थे, लेकिन उनका यह प्लान कुछ ही घंटो में फ़ैल हो गया. इसी वजह से श्रद्धा कपूर भी सवाल पूछने पर मजबूर हो गयी. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी में अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें?”

अनुष्का शर्मा ने दी बधाई

Mohammad Siraj

सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कई नए रिकॉर्ड कायम किए. जिसके बाद दुनिया भर से बधाई मिली. श्रद्धा कपूर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिराज की तारीफ की. उन्होंने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में मैच के दौरान का एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘क्या बात हैं मियां मैजिक।’

मैच में सिराज ने अपने 7 ओवर की गेंदबाजी स्पेल में केवल 21 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए और श्रीलंकन टीम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. इस दौरान उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वही मैच के बाद उन्होंने अपनी प्लेयर ऑफ़ द मैच की इनामी राशि भी ग्राउंड्समैन को गिफ्ट कर दी और एकबार फिर से लोगों का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें : “अरे यार, यह सब वर्ल्ड कप जीतने के बाद करो ना” प्रेस कांफ्रेंस में दिखा रोहित शर्मा का मजेदार अंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *