Manish Sisodia के बाद आप विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर, रेड का डर दिखाकर सरकार गिराने की कोशिश

नई दिल्ली: दिल्ली में सीबीआई की छापेमारी के बाद से मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. नई शराब नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद से आप (AAP) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने हैं. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के चार विधायकों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए 20-20 करोड़ का और बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया गया था. इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.
विधायकों को तोड़ने की कोशिश
मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब AAP के अन्य विधायको को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी
BJP संभल जाए, ये @ArvindKejriwal जी के सिपाही है,भगत सिंह के अनुयायी है। जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नही
— Manish Sisodia (@msisodia) August 24, 2022
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट पोस्ट कर कहा कि, “ मुझे तोड़ने में फेल हो गए, तो अब AAP के अन्य विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी.” सिसोदिया ने आगे लिखा है,” BJP संभल जाए, ये अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही है, भगत सिंह के अनुयायी हैं. जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे. इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नही है.”
दिल्ली में आप सरकार को गिराने की कोशिश
बता दें कि पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बुधवार को बीजेपी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि, आप विधायकों को बीजेपी नेताओं की ओर से परोक्ष रूप से धमकी दी जा रही है कि अगर वे बीजेपी से 20 करोड़ रुपये नहीं लेते हैं और आप नहीं छोड़ते हैं, तो उनका भी वही हश्र होगा जो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का हो रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयज सिंह, सोमनाथ भारती के अलावा आप के चार अन्य विधायक भी मौजूद थे. आप नेताओं ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में आप सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
सिसोदिया के इस बयान से मचा है बवाल
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
दरअसल पूरा मामला मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर और उनके ठिकाने पर पड़ी सीबीआई की रेड को लेकर शुरु हुआ है. रेड के बाद सिसोदिया ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा था कि “मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है- “आप” तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा बीजेपी को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो” इस ट्वीट के बाद से ही बीजेपी और आप एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.