“शिखर धवन और दीपक हूडा मिलकर बनाएंगे 80 से ज्यादा रन” जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs ZIM 2022: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त, गुरूवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों ने मुकाबले से पहले नेट में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है हालाँकि शानदार फॉर्म में चल रही जिम्बाब्वे को वो हल्के में लेने की बिलकुल गलती नहीं करेंगे. मैच (IND vs ZIM 2022) से पहले पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कामंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ी भविष्यवाणी की हैं.
आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM 2022) के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला हरारे में खेला जाना है. उसके बाद सीरीज के अगले दोनों मुकाबले भी हरारे में ही खेले जाएंगे. हालाँकि, मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
शिखर धवन और दीपक हूडा मिलकर इस मैच में 80 से ज्यादा रन बनाएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि दीपक हूडा खेलेंगे लेकिन वो किस नंबर पर खेलेंगे ये एक बड़ा सवाल है. गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज मिलकर चार से ज्यादा विकेट चटकाएंगे. जिम्बाब्वे टीम की अगर बात करें तो उनके स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा 40 से ज्यादा रन बनाएंगे और दो विकेट भी गेंदबाजी में लेंगे. मेरा ये मानना है कि भारतीय टीम ये मुकाबला जीतेगी
जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकडें
आपको बता दें कि, भारत और ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM 2022) के बीच अभी तक कुल 63 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे 53 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है वही, केवल 10 मैचों में ही उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है. बाकी के 2 मुकाबले टाई रहे हैं. दोनों टीमें आपस में आखिरी बार 2016 में भिड़ी थी. जिसमे टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: जीत के बिलकुल करीब आकर फिसली मेजबान नीदरलैंड, पाकिस्तान ने बनायी सीरीज में बढ़त