एशिया कप के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने चुनी अपनी टीम, लिए कई चौकाने वाले फैसले

Asia Cup 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबल में भारतीय टीम ने 88 रनों की एक बड़ी जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की नजर अब इस महीने के अंत में शुरू हो रही एशिया कप (Asia Cup 2022) के ऊपर है. जिसके लिए आज टीम का एलान हो सकता है हालाँकि, उससे पहले पूर्व क्रिकेटर और कामंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस ख़ास टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का चयन किया है.
एशिया कप के लिए आकाश चोपड़ा की टीम
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए चुनी अपनी इस टीम में आकाश ने कई चौकाने वाले फैसले लिए हैं. उन्होंने अपनी इस टीम से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को बाहर रखा है. उनके मुताबिक़ इन दोनों खिलाड़ी और दीपक हूड्डा में से किसी एक खिलाड़ी की ही टीम में जगह बनती है और वो दीपक हूड्डा के साथ जाना पसंद करेंगे क्योंकि वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.
इसके अलावा उन्होंने कुलदीप यादव और आवेश खान जैसे गेंदबाजों को भी अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है. स्पिन गेंदबाजों के रूप में उन्होंने रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को चुना है और तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को रखने की बात कही है.
पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मुकाबला
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त को होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेगी जिन्हें 2 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर मुकाबले के जरिये आएगी. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है.
एशिया कप के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli को लेकर दिग्गज ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान, कहा- बतौर खिलाड़ी उनकी काफी इज्जत करता हूँ लेकिन ……