April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वसुंधरा में आधार कार्ड कैंप का किया गया आयोजन, लंबे समय से थी लोगों की मांग

0
CAMP

Aadhar Card Camp Vasundhra: देशभर में सरकारी विभागों व प्राइवेट कार्यालय में आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू होने से दिन-प्रतिदिन इसकी महत्ता और तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसके लिए सरकार जगह-जगह पर आधार कार्ड कैंप का आयोजन कर रहीं है. इसी कड़ी में वार्ड 61 वसुंधरा के निवासी भी काफी लंबे समय से आधार कार्ड कैंप लगवाने की मांग कर रहें थे.

जिसके बाद अब 16 जुलाई से 1 माह तक स्प्रिंगफील्ड स्कूल सेक्टर-2(अ) वसुंधरा में समाजसेवी नितिन भारद्वाज, स्प्रिंगफील्ड स्कूल के चेयरमैन सुनीता यादव और धानक पाठशाला एनजीओ के सहयोग से आधार कार्ड कैंप (Aadhar Card Camp Vasundhra) का आयोजन किया गया.

मौसम खराब होने के बावजूद भी लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

Aadhar Card Camp Vasundhra

कैंप (Aadhar Card Camp Vasundhra) के पहले ही दिन मौसम खराब था. राज्य में बारिश हो रही थी लेकिन इसके बावजूद भी 35 लोगों ने आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कराया. गौरतलब है कि कैंप में नए आधार कार्ड बनाने और उसमें संशोधन इत्यादि से जुड़े कार्य किए जाएंगे. रविवार को अवकाश रहेगा.

वसुंधरा वासी को होगा फायदा

Aadhar Card Camp Vasundhra

समाजसेवी नितिन भारद्वाज ने कहा कि मैं स्प्रिंगफील्ड स्कूल की चेयरमैन सुनीता यादव व धनक पाठशाला एनजीओ का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरा इस नेक काम में साथ दिया. और मेरा मानना है कि इस कैंप से वसुंधरा वासियों को बहुत ज्यादा फायदा होगा, और आधार कार्ड के बारे में सही व सटीक जानकारी मिल पाएगी.

इसी के साथ स्प्रिंगफील्ड स्कूल सेक्टर की चेयरमैन सुनीता यादव ने समाजसेवी नितिन की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने कई बार नितिन को समाज सेवा के कार्य करते देखा है. उन्होंने कोरोना महामारी के समय, ‘कोविड टीकाकरण कैंप, ब्लड कैंप और आई चेक अप कैंप आदि कार्य किए थे. साथ ही उन्होंने कोरोना काल में जरुरतमंदों की बिना स्वार्थ के सहायता की थी.

उन्होंने कई लोगों का अस्पताल में दाखिला, ऑक्सीजन मुहैया करवाई थी. और जब इस बार उन्होंने मेरा स्कूल में कैंप (Aadhar Card Camp Vasundhra) लगवाने को कहा तो मैं नितिन के समाजसेवा कार्य से इतनी प्रभावित हुई की मैं इन्हें मना नहीं कर पाई.

स्कूल में उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई

Aadhar Card Camp Vasundhra

सुनीता यादव ने आगे कहा कि क्षेत्र के निवासी के लिए मैंने अपने स्कूल में आधार कार्ड कैंप लगवाने का निर्णय किया. जिसके लिए हमारे स्कूल में उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *