गोवा: कांग्रेस इस समय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर है. यात्रा के जरिए वह लोगों से जुड़कर पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है. लेकिन इधर उसके मंत्री और नेता ही कांग्रेस (Congress) के लिए चुनैती बनते जा रहे हैं. दरअसल गोवा में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. राज्य के 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही है. इसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल बोबो का नाम भी शामिल है. ऐसे में कांग्रेस के लिए गोवा में बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.

कांग्रेस के पास बचेंगे सिर्फ 3 विधायक

दरअसल गोवा में कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी में विलय होने का संकल्प पारित किया है. कुछ दिनों पहले ही बीजेपी गोवा के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने यह दावा किया था कि- कांग्रेस (Congress) के 8 विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. बता दें कि इस साल के फरवरी महीने में गोवा के 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था. जिसमें से बीजेपी गठबंधन के पास 25 विधायक हैं तो वहीं कांग्रेस के पास 11 विधायक थे. वहीं, अब कांग्रेस के 8 विधायक के बीजेपी में शामिल हो जाने से कांग्रेस के पास सिर्फ 3 विधायक बचेंगे.

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ये विधायक

Congress

बीजेपी में शामिल होने वाले विधायको में दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमनोकर, एलेक्जियो सिक्वेरा, रुडॉल्फ फर्नान्डिस का नाम शामिल हो सकता है. इन सभी ने वफादार रहने की कसम खाई थी. दरअसल फरवरी महीने में गोवा कांग्रेस (Congress) द्वारा एक ट्वीट किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के सभी 40 उम्मीदवार एकजुट और वफादार रहने के लिए #PledgeOfLoyalty लेते हैं. ये गोवा की पहचान को बेचने वाली किसी भी गतिविधि में कभी भी समर्थन या भाग लेने की प्रतिज्ञा नहीं करते हैं.

भारत जोड़ो यात्रा का आज आठवां दिन

Rahul Gandhi

कांग्रेस के लिए गोवा में 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबर तब आई जब आज खुद कांग्रेस (Congress) भारत जोड़ो यात्रा के 8वें दिन पर है. बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही यह यात्रा देशभर में 150 दिन की 3750 किलोमीटर तक यात्रा होगी. कांग्रेस की यह यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेस की यात्रा के साथ-साथ विवाद भी आगे बढ़ता चल रहा है. पहले राहुल के टी-र्शट प्राइस को लेकर, फिर कांग्रेस द्वारा आरएसएस की जलती हुई ड्रेस तस्वीर शेयर करने को लेकर केंद्र और कांग्रेस के बीच खूब विवाद हुआ.

ये भी पढ़ें- बिहार की सड़कों पर बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई धुआंधार गोलियां, एक की मौत कई घायल, BJP ने कहा राज्य में गुंडा और जगंल राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *