Lakhimpur Case

Lakhimpur Case: लखीमपुर खीरी जिले में हुए दो नाबालिग बहनों की हत्या मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कल बुधवार को जिले के निघासन क्षेत्र में (Lakhimpur Case) दो सगी बहनों का शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला था. जिसके बाद परिवार की ओर से 6 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने इन सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शादी का दबाव बनाए जाने को लेकर हुई हत्या

Lakhimpuri Kheri Nighasan Case

लखीमपुर एसपी संजीव सुमन ने घटना (Lakhimpur Case) से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि- “परिवार के पड़ोस में ही रहने वाले छह लोगों का नाम दिया गया है. पूरे मामले में नामजद सभी छह अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं. शादी का दबाव बनाए जाने को लेकर लड़कियों की हत्या की गई है. उन्होंने आगे कहा कि- इनमें से एक आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया है, जिसके पैर में गोली लगी है. पुलिस का कहना है कि हत्या से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.”

आरोपियों ने की सबूत मिटाने की कोशिश-एसपी

Lakhimpur Case

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि “सभी आरोपियों ने मिलकर सबूत मिटाने की कोशिश की. पहले दुष्कर्म और फिर दोनों की हत्या करने के बाद लड़की के शव को फंदे में डालकर पेड़ पर लटका दिया. मामले में नामजद आरोपी छोटी उनके पास के ही गांव का रहने वाला है. उसने ही बाकी सभी आरोपियों जुनैद, सुहेल, हाफिजुर रहमान और जुनैद से लड़कियों का परिचय कराया था, जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई थी. जिन्हें एनकाउंटर (Lakhimpur Case) में गिरफ्तार किया गया है.

पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Lakhimpuri Kheri Nighasan Case

एसपी ने बताया कि- “बुधवार को दोपहर के समय गांव में सभी आरोपी बाइक से आए थे. जिसके बाद वह लड़कियों के लेकर खेत में चले गए, जहां सभी ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब लड़कियों ने शादी के लिए दबाव बनाया था तो सभी ने मिलकर दोनों बहनों की हत्या कर दी. जिसके बाद साक्ष्य मिटाने की दृष्टि से दोनों लड़कियों को पेड़ पर फेंदे के साथ लटका दिया. उन्होंने कहा कि- आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी कई बिंदुओं पर पूछताछ बाकी है. अभी डिटेल्ड जांच बाकी है.”

ये भी पढ़ें- BJP ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर जारी किया दूसरा स्टिंग वीडियो, सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कहां, कैसे और कितना पैसा हुआ इस्तेमाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *