Sonali Phogat के शरीर पर मिले 46 चोटों के निशान, वकिल का खुलासा करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराना चाहता था सुधीर

Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत से जुड़े मामले में हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बीच सोनाली के मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए गोवा पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है. वहीं, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के वकील राजेश बिश्नोई ने उनके पीए सुधीर सांगवान पर फोगाट के करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराने का गंभीर आरोप लगााया है. जिसकी जांच के लिए गोवा पुलिस तहसील जा सकती है.
वकिल ने पीए सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के वकील राजेश बिश्नोई ने कहा है कि सोनाली की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर सुधीर की पैनी नजर थी. वकील ने गोवा पुलिस को बताया कि सुधीर किसी भी कीमत पर सोनाली के फार्म हाउस को 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था. वह लीज के लिए हर साल 60 हजार रुपये देकर फार्म हाउस के कागजात को अपने नाम से तैयार करवा लिया था.
बता दें कि सोनाली के वकील राजेश 12 साल से उनका काम काज देखते थे. उन्होंने बताया कि कागजात अपने नाम कराने के लिए सुधीर सोनाली को तहसील में ले जाने की फिराक में था. इसके लिए उसने 3 बार टोकन भी कटवाए. लेकिन तिरंगा यात्रा और दूसरे कार्यों में व्यस्त होने के कारण सोनाली तहसील नहीं जा पाई. सोनाली (Sonali Phogat) की मौत में सुधीर की भूमिका को लेकर राजेश को भी शक है.
शरीर पर मिले 46 चोटों के निशान
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत या हत्या यह मामला अभी तक पूरी तरह से सुलझा नहीं है. लेकिन जिस हिसाब से सोनाली की मौत से जुड़े मामले में हर रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. उससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उनकी हत्या की गई है. बता दें कि सबसे पहले खबर आती है कि दिल का दौरा पड़ने से सोनाली की मौत हो गई है.
जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की. वहीं, मौत के बाद पुलिस ने बॉडी को मोर्चरी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दिया था, तो उन्होंने कोई भी चोट का निशान न होने की बात कही गई थी. लेकिन गोवा मेडिकल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो सोनाली के शरीर पर कुल 46 चोटों के निशान मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Sachin Pilot ने बताया कौन होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष, कहा- पार्टी का आदेश सबके लिए सर्वमान्य