April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आखिरी दिन आज , PM Modi समेत शीर्ष दिगग्ज होंगे शामिल, नड्डा के कार्यकाल को लेकर हो सकता है फैसला

0
2nd day of BJP national executive meeting.

BJP National Executive Meeting 2023: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षता में सोमवार को शुरू हुई बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज आखिरी दिन है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत बीजेपी (BJP) के शीर्ष दिग्गज शामिल होंगे. आज की बैठक में पार्टी को लेकर कई अहम निर्णय लिया जा सकता है. जिसमें जेपी नड्डा (JP Nadda) के कार्यकाल को लेकर भी विचार होने की संभावना जताई जा रही है.

बैठक से पहले पीएम मोदी का मेगा रोड शो

गौरतलब है कि बैठक के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में मेगा रोड शो किया था. वहीं, इस अवसर पर जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में पदाधिकारियों को संबोधित भी किया था. बता दें कि बीजेपी (BJP) की इस बैठक में तमाम केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों समेत बीजेपी के सभी राज्यों और केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

हमें एक भी चुनाव नहीं हारना है- जेपी नड्डा

JP Nadda

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्धाटन भाषण के दौरान जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर कमर कसने की बात कही. उन्होंने कहा कि- “हमें 72 हजार बूथों को मजबूत करना है. कमजोर बूथ को ठीक करना है.” नड्डा ने कहा कि- “आज हमारी (BJP) बूथ की संख्या एक लाख तीस हजार तक पहुंच गई है.”

रविशंकर प्रसाद ने दी बैठक की जानकारी

बैठक के बारे में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वृस्तृत जानकारी दी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि- “2023 हमारे (BJP) लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष (JP Nadda) जी ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है.” उन्होंने कहा कि- “अध्यक्ष जी का स्पष्ट संदेश है कि हमें एक भी राज्य का चुनाव नहीं हारना है.”

रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने आगे कहा कि- ” दयानंद सरस्वती जी के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन होगा. सरस्वती जी के आदर्शों पर चलते हुए, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के नेतृत्व में देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का काम किया गया है.”

हमारा संकल्प हो रहा साकार- रवि शंकर प्रसाद

रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि- “एक विकसित भारत का जो हमारा संकल्प था वो साकार होता दिख रहा है.” इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि- “आज पूरी ईमानदारी के साथ रक्षा सौदा हो रहा है. इसके साथ ही बॉर्डर पर 3600 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण हुआ है. कांग्रेस के शासनकाल में रक्षामंत्री ऐसा करना ही नहीं चाहते थे.”

रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने राम मंदिर पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि- “बीजेपी (BJP) ने गुलामी के दुर्भायपूर्ण अतीत को खत्म करते हुए 75 साल तक चले ‘राजपथ’ को बदल कर हमने ‘कर्तव्य पथ’ किया, अपनी परंपराओं पर गर्व करते हुए हुए काशी कॉरिडोर बना, महाकाल लोक बना, केदारनाथ का वैभव पुनर्स्थापित हुआ और अब राम मंदिर बन रहा है.”

 

ये भी पढ़ें- Kanjhawala Case में आरोपियों पर 302 लगाने की तैयारी में दिल्ली पुलिस, जांच रिपोर्ट देखने के बाद गृहमंत्रालय ने दिया ये आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *