April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सिक्किम में बड़ा हादसा, खाई में आर्मी का ट्रक गिरने से 16 जवान शहीद, राष्ट्रपति और रक्षामंत्री ने हादसे पर जताया दुख

0
Sikkim Army Truck Accident

Sikkim Army Truck Accident: सिक्किम में आज शुक्रवार (23 दिसंबर) को एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसे (Army Truck Accident) में सेना के 16 जवान शहीद हो गए है. भारतीय सेना के मुताबिक यह घटना नार्थ सिक्किम के जेमा में सेना के एक ट्रक का भीषण एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें भारतीय सेना के 16 वीरों को अपनी जान गंवानी पड़ी. दुर्घटना हुआ ट्रक तीन वाहनों के काफिलों का हिस्सा था.

तीखे मोड़ पर फिसलकर खाई में गिरी ट्रक

पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के मुताबिक, सेना के तीन वाहनों का काफिला सुबह चटन से थंगू की ओर बढ़ा था. जेमा के रास्ते में सेना का एक वाहन तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसलकर नीचे खाई में गिर गई. हादसे (Army Truck Accident) के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया. जिसमें घायल चार सैनिको को हवाई मार्ग से निकाल कर इलाज के लिए ले जाया गया.

इस भीषण दुर्घटना (Army Truck Accident) में दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी गंभीर चोट के कारण दम तोड़ दिया. उन्होंने इस दुख की घड़ी में शहीद हुए सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के साथ भारतीय सेना के खड़ी होने की बात कही.

घटना पर राष्ट्रपति का ट्वीट

सिक्किम में हुए इस भीषण हादसे (Army Truck Accident) पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए कहा कि-मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

रक्षामंत्री ने जाहिर किया दुख

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी घटना (Army Truck Accident) पर दुख जाहिर किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि- उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने का गहरा दुख है. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा बीजेपी के हो सकते हैं दो बाप, बदले में डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने दिया ये जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *