Maharashtra Politics Crisis: पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में आज उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चर्चा होनी थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि बचे सभी सांसद मातोश्री आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
बहरहाल इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले की सुनवाई करने से भी इंकार कर दिया. चीफ जस्टिस ने कहा कि महाराष्ट्र मामले की सुनवाई अब संवैधानिक बेंच करेगी. और अब यह रोक अगली सुनवाई तक जारी रहेंगी.

10 सांसद भी जाएंगे शिंदे गुट में!
विधायकों के शिंदे गुट (Eknath Shinde) में शमिल होने के बाद शिवसेना के लोकसभा में कुल 19 सांसद बचे हैं. जिसके बाद आज उद्धव (Uddhav Thackeray) ने अपने आवास पर बैठक बुलाई थी. जिसमें केवल 9 लोकसभा सांसद ही पहुंचे. 10 सांसदों के ना पहुंचने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि अब ये सांसद शिंदे गुट में शमिल हो सकते हैं.
सांसदों की बैठक में गजानन कीर्तिकर, अरविंद सावंत, विनायक राउत, धैर्यशील माने, हेमंत गोडसे, राहुल शेवाले, श्रीरंग बारणे, प्रताप जाधव और सदशिव लोखंडे पहुंचे. इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी भी इस बैठक में शामिल हुई.
उद्धव गुट आज ही सुनवाई की कर रहा था मांग
उद्धव गुट (Uddhav Thackeray) अपनी पूरी कोशिश कर रहा था कि आज ही सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करें. हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए कहा,
‘3 जुलाई को राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. अब उन्हें अयोग्यता का मामला देखना है. ऐसे में डिप्टी स्पीकर की तरफ से भेजे नोटिस को चुनौती देने वाली विधायकों की याचिका का कोर्ट निपटारा कर दें.’